दुमका, जुलाई 23 -- रानेश्वर। गत कई दिनों से इलाका प्रचंड गर्मी के चपेट में है। प्रचंड धूप किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। खेतों में जमा पानी सूख गया है। और बारिश की कमी को लेकर कृषि कार्य प्रभावित हुई है। खेतों में हल जुताई कार्य प्रभावित हुई है। जो किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। हलांकि कई किसानों का मानना है कि हो रही धूप बहियार किश्म के खेतों के लिए अच्छा है। रोपा गया बहियार खेत से पानी की वहाब रुक गया है। और धान पौधा को धूप से फायदा पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...