नई दिल्ली, जून 3 -- IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों की कीमतों में आज फिर से गिरावट दर्ज किया गया है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 2 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह 53.8 करोड़ शेयरों का लॉक इन पीरियड समाप्त होना है। जोकि कंपनी के 20 प्रतिशत हिस्सा के बराबर है। बता दें, यह शेयर अब ट्रेड किए जा सकते हैं। बीएसई में कंपनी का शेयर 176.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 176.40 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद यह स्टॉक 1.92 प्रतिशत की गिरावट के बाद 171.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- 3 महीने में 89% चढ़ा शेयर, Rs.300 करोड़ का फंड जुटाएगी कंपनी2025 में कंपनी के शेयर कर रहे संघर्ष इस साल इरेडा के शेयरों में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी इश्यू ...