वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी। धान की सीधी बुवाई में खरपतवार प्रबंधन के लिए ईरी के वैज्ञानिकों ने ट्रैक्टर-चलित ड्राई और वेट लैंड वीडर विकसित किया है। यह वीडर किसी भी ट्रैक्टर में नैरो व्हील्स (पतले टायर) लगाकर संचालित किए जा सकते हैं, जिससे खेतों में लगे धान के पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा। वैज्ञानिकों ने मंगलवार को पनियारा गांव में वीडर का सफल प्रदर्शन किया। डॉ. आरके मलिक ने बताया कि वीडर का प्रयोग करने के लिए ट्रैक्टर में विशेष रूप से बनाये गए नैरो व्हील लगाकर निराई की जाती है। धान की बोआई में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25 सेमी रखते हैं। वीडर का प्रयोग बोआई के 25 से 30 दिन बाद करने पर खरपतवारों पर नियंत्रण होगा। इस मौके पर डॉ. राबे, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. अजय, विपिन कुमार की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...