मुंगेर, मई 24 -- मुंगेर, नि प्र। मुंगेर नागरिक मंच के महासचिव व भाजपा कोर कमेटी सदस्य राजेश जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर दौरे के क्रम में विभिन्न रेल परियोजना के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह मुंगेर के सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर के प्रतिभावान युवाओं को जमालपुर के रेल अभियंत्रण संस्थान में तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने के लिए रेल मंत्री को तैयार किया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह मुंगेर के खुशहाली में मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने श्रावणी मेला के मद्देनजर तारापुर और संग्रामपुर तक रेल सेवा का विस्तार, और मालदा किऊल रेल खंड पर कुछ नई गाड़ियों की मांग कर इस क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को साकार करने का कार्य किया है।...