मुंगेर, अगस्त 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अगुवाई में एक शिष्टमंडल इरिमी जमालपुर के नए डायरेक्टर जनरल अनिमेष कुमार सिन्हा से मुलाकात की, तथा बुके देकर सम्मानित किया। वहीं इरिमी के गौरवमयी इतिहास सहित विकास पर चर्चा की। मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि मैकनिकल की पढ़ाई के लिए इरिमी देश की सबसे बड़ी संस्थान है। तथा भारतीय रेलवे को गति देने में अपनी महती भूमिका निभाती रही है। बावजूद इसके विकास को लेकर इरिमी तरस रही है। उन्होंने कहा कि बीते माह रेलमंत्री के आगमन पर इरिमी डायरेक्टर जनरल की पद रिक्त रहने पर एक सुलझे पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी। जिसका फलस्वरूप आपको यहां मौका दिया गया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आपके अगुवाई में इरिमी फिर स...