मुंगेर, फरवरी 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व में जल संकट गहराता जा रहा है। भारत में भी जल की बर्बादी हो रही है। इसका वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रेलवे अपने स्थापना काल से प्रयासरत है। इसलिए जल का स्त्रोत बढ़ाने और पानी की बर्बादी रोकने को लेकर रेलवे के मैकनिकल इंजीनियर्स व अधिकारियों को अलग तरह की सोच विकसित करनी होगी। तभी जल ही जीवन केंद्रीय अभियान सफल हो सकता है। यह बातें आईआरएसएमई 91 बैच के अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी), जमालपुर का 98वां वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि पानी बचाने और इसका स्त्रोत निकालने में ब्रिटिश हुकूमत आगे थी। आज हाईटेक युग में इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खासकर, शहरी इलाकों में जल की भारी कमी होती जा रही है। डीप बोरिंग...