गंगापार, जुलाई 5 -- बारा विधान सभा सीमा का पहला गांव इरादतगंज कई बुनियादी समस्याओं से आज भी कोसों दूर खड़ा है। गांव के लिए दशकों पूर्व बनी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थान भी है जिसमें खासकर बालिकाओं को आवागमन काफी समस्या बनी रहती है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ग्रामीणों सड़क मरम्मत के लिए कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन किसी ने भी आज तक कोई पहल नहीं की । प्रयागराज रीवा हाईवे से रेलवे अंडर ब्रिज को पार करने के बाद इरादतगंज गांव के लिए एक दशक पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था । धीरे धीरे सड़क खस्ता हाल में हो गई । दो किलोमीटर दूरी की सड़क बुरी तरह से खस्ता हाल में हो गई। सड़क में दो फीट से ज्यादा हुए गहरे गड्ढों ...