गंगापार, सितम्बर 23 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के इरादतगंज गांव में सोमवार की रात लगभग एक बजे भैंस देखने के लिए बाहर निकली महिला को चोरों ने मारपीट कर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। मारपीट के दौरान महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तो चोर भाग निकले। घूरपुर थाना क्षेत्र के यमुना की तराई में बसे इरादतगंज गांव में सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे गांव की आशा देवी पत्नी सुभाष यादव घर के बाहर जानवरों में हुई खट पट की आवाज सुन घर के बाहर निकली तो उनकी भैंस को खोलकर कुछ चोर ले जा रहे थे। महिला ने टोका तो उक्त चोर ने एक थप्पड़ मारकर महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। मारपीट के दौरान ही महिला ने शोर मचा दिया था जिससे आसपास के और घर के लोग भी जग गए और एकत्र हो गए। तब तक चोर भैंस छोड़ कर भाग गए थे। नशीले पदार्थ से बेहोश हुई महिला को डॉक्टरों को...