गंगापार, नवम्बर 24 -- इरादतगंज ओवर ब्रिज के आरसीसी मार्ग में आई दरार में बाइक सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे थे। जिसकी कई बार नेशनल हाईवे से लोगों ने शिकायत भी की लेकिन एनएचआई ने कोई ध्यान नहीं दिया तो आज एक समाजसेवी युवकों की टोली ने सीमेंट और कंक्रीट की अपने से व्यवस्था कर उक्त सड़क में आई दरार को भर दिया। बताते चलें कि विगत दो माह पूर्व भी उक्त सड़क में आई दरार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एनएचआई विभाग में हड़कंप मच गया था। खबर छपते ही दूसरे दिन एनएचआई ने सड़क में आई दरार को भर दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से वही स्थित हो गई। फिर से सड़क में दरार आने के चलते आए दिन एक सवार उक्त दरार में फंसकर गिर कर चोटिल होते रहते थे। रविवार को भी एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया था। साथ कई दुर्घटनाएं ...