बगदाद, मार्च 15 -- इस्लामिक स्टेट (ISIS) का प्रमुख अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई को इराक में एक अभियान के दौरान ढेर कर दिया गया। उसे अबु खदीजा के नाम से भी जाना जाता था। यह अभियान इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी बलों ने चलाया। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी के ढेर होने की घोषणा की। इराक के प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक बयान में कहा, ''इराक के लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखे हुए हैं।'' इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी के ढेर होने पर कहा कि उसे ढूंढकर मार गिराया गया है। व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक्स पर अमेरिकी और इराकी बलों वाले ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया। यह ऑपरेशन 13 मार्च को किया गया था। सामने आए वीडियो में आईएस ...