मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ के सरधना निवासी इरशाद पठान ने राहुल नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दिल्ली में रह रही युवती को प्रेम जाल में फंसाया। युवती से शादी की और उसका धर्मांतरण करा नाम फरहीन रख दिया। युवती को रकम के लिए परेशान किया गया। मसूरी से दिल्ली जाते समय आरोपी ने रकम मांगी। पैसे न देने पर इरशाद ने युवती से सकौती में हाईवे पर मारपीट कर दी। रास्ते से गुजर रहे विहिप सदस्यों ने युवती को बचाया लेकिन आरोपी फरार हो गया। युवती को पुलिस के सुपुर्द कर मामला बताया गया। आरोपी पर कार्रवाई के लिए हिंदू संगठन सदस्य थाने पर घंटों डेरा डाले रहे। हस्तिनापुर क्षेत्र निवासी युवती दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बहन के पास रहती है और ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब दो साल पहले सरधना निवासी इरशाद पठान ने राहुल नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।...