नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- करीब तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा हुए पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खान और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बुधवार को रामपुर में मुलाकात हुई। इरफान अपनी पत्नी विधायक नसीम सोलंकी के साथ आजम और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा से मिलने पहुंचे। इरफान को देखकर भावुक हुए आजम खान ने शेर पढ़ा और गले से लगा लिया। आजम ने कहा, 'ऐ गुल-ए-फशूला लगा लूं तुझे गले, मेरी तरह से तू भी लुटा है बहार में'। इस शेर के जरिये दोनों ने एक-दूसरे के जेल में बिताए गए मुश्किल वक्त को भी साझा किया। इरफान सोलंकी ने बताया कि आजम खान और उनके परिवार के पारिवारिक रिश्ते हैं। मेरे पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी उनके साथ विधायक रहे। आजम हमारे वालिद की तरह हैं। हमारे परिवार में मैं और मेरा भाई जेल में रहे तो आजम खां के साथ उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी को भी ...