सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी में सोमवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को धार देने के लिए विचार-विमर्श किया। पीसीसी सदस्य लाल पद्माकर सिंह, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी से सलाहकर बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर हाजी मो.इरफान अंसारी को जिम्मेदारी दी है। जिलाध्यक्ष राणा ने बताया कि बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे इमरान मोनू को पारिवारिक व्यवस्था के कारण पार्टी के कार्यों में उपस्थित नही हो रहे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हाजी मो. इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए बल्दीराय ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा न...