नई दिल्ली, अगस्त 16 -- इरफान पठान IPL 2025 की कमेंट्री से क्यों बाहर हुए? क्या इसके पीछे रोहित शर्मा और विराट कोहली कारण थे? अभी तक यह सिर्फ अटकलें थी, मगर अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय हरफनमौला और मौजूदा एक्सपर्ट इरफान पठान ने खुद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुलासा किया कि विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या उनकी ऑन-एयर आलोचना को लेकर चिंतित थे। द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पठान ने स्थिति स्पष्ट की और एक प्रसारक के रूप में अपनी भूमिका का बचाव करते हुए पांड्या के लिए अपने पिछले समर्थन पर चर्चा की। यह भी पढ़ें- इरफान पठान का खुलासा, उन्हें नंबर-3 पर खेलता देख जलता था सीनियर खिलाड़ी! पठान ने क्रिकेट कमेंट्री के प्रति अपने दृष्टिकोण और प्रसारण में रचनात्मक आलोचना की आवश्यकता के बारे में बताया। पठान ने इंटरव्यू में कहा, "...