नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। इरफान पठान ने कहा है कि अब ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा 38 साल के हैं। रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस में सुधार किया है, जो वाकई में मैदान पर दिखता है। उनकी बल्लेबाजी में भी नयापन दिखा है, क्योंकि वे अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से उन्होंने रिटायरमेंट लिया हुआ है। रोहित शर्मा ने 30 नवंबर को एक और दमदार अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद इरफान पठान ने कहा कि अलग माइंडसेट से आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जहां तक ​​रोहित शर्मा की बात है, तो वह अपने पीक पर लग रहे हैं। ऐसा नहीं लगता कि वह 38 साल के हैं, उन्होंने अपनी फिटनेस सुध...