नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- इरफान पठाने हाल ही में एक किस्सा बताया था कि कैसे उन्होंने 2006 पाकिस्तान दौरे पर मेजबान टीम के स्टार हरफनमौला शाहिद अफरीदी की जुबानी जंग में बोलती बंद कर दी थी। हालांकि अब शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान के इस बयान को गलत बताया है और कहा है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। इसी के साथ उन्होंने पठान से फेस टू फेस बात करने को कहा है। बता दें, इरफान पठान ने अपने बयान के दौरान बताया था कि उन्होंने कैसे उन्होंने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद यह कहकर की थी कि उन्होंने कुत्ते का गोश्त खाया हुआ है तभी भौंक रहा है। शाहिद अफरीदी का यह बयान तब आया है जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। यह भी पढ़ें- भारतीय विकेट कीपर जिन्होंने T20I में जीते सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड; सैमसन नंबर-1 अफरीदी ने कहा, "मैं उसको को मर्द मानता हूं...