नई दिल्ली, अगस्त 16 -- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मौजूदा एक्सपर्ट इरफान पठान अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, वहीं जरूरत पड़ने पर वह टीम के लिए बल्ले से भी योगदान देते थे। एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया में उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने का मौका मिला, उन्होंने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए कई बार इंप्रेस किया, मगर हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि एक मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर टीम का एक सीनियर खिलाड़ी बेहद नाराज हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग या वीवीएस लक्ष्मण में से कोई नहीं था। यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए भज्जी ने चुना भारतीय स्क्वॉड, सैमसन-रिंकू OUT केएल-पराग IN 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में इरफान उस खिलाड़ी का नाम लि...