नई दिल्ली, जुलाई 2 -- अनुराग बसु इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर चर्चा में हैं। मेट्रो इन दिनों साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है। अनुराग बसु की ये फिल्म 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुराग बसु अपनी फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अनुराग बसु ने बताया कि लाइफ इन ए मेट्रो के सीक्वल का आइडिया दिवंगत एक्टर इरफान खान का आइडिया था। उन्होंने अनुराग से मेट्रो 2 बनाने की बात कही थी।इरफान खान चाहते थे लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल न्यूज 18 से खास बातचीत मेम अनुराग बसु ने बताया कि इरफान खान ने उन्हें लाइफ इन ए मेट्रो के सीक्वल पर काम करने का सुझाव दिया था। अनुराग बसु ने कहा, "जग्गा जासूस के बाद इरफान और मैं लाइर इन ए मेट्रो के सीक्वल के बारे में बात कर रहे थे। यहां तक की उन्होंने ...