नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान के वायरल वीडियो पर फिल्म प्रोड्यूसर साई राजेश ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उतने भोले नहीं हैं कि चुपचाप चले जाएं। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बाबिल चर्चा में आ गए हैं। उनके वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि इसमें उन्होंने रोते हुए बॉलीवुड को सबसे नकली जगह कहा था। साथ ही कई अभिनेता व अभिनेत्रियों पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। बाद में इस वीडियो को हटा दिया गया। साथ ही बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया था। इस मुद्दे पर कई प्रतिक्रियाएं आने के बाद बाबिल की टीम ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वीडियो को गलत तरीके से समझा जा रहा है। वीडियो में बाबिल बॉलीवुड के योगदान को स्वीकार...