नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- इरफान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से थे जिनकी आंखे बोलती थीं। इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इरफान खान के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी आई है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। फिल्म 9 मई को री-रिलीज होगी।दोबारा रिलीज होने जा रही पीकू दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "वो फिल्म जो मेरे दिल में हमेशा रहती है। पीकू अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए 9 मई को सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।" इसी के साथ दीपिका ने इरफान खान को भी याद किया। उन्होंने लिखा- "इरफान, हम आपको याद करते हैं! और आपके बारे में अक्स...