रांची, नवम्बर 24 -- रांची। एसआईआर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह घुसपैठियों का मन बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सीएम से इरफान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। सेठ ने कहा है कि उनका बयान बीएलओ की सुरक्षा का भी प्रश्न है। एसआईआर संवैधानिक काम है और इसे चुनाव आयोग को ही करना है। पूर्व सरकारों ने इस कई बार एसआईआर कराया है। उन्होंने कहा कि मंत्री राज्य को अशांत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...