रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई होगी। इरफान अंसारी ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पक्ष रखने के लिए समय की मांग की गई, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए दस फरवरी की तिथि निर्धारित की। वर्ष 2018 में छेड़छाड़ की शिकार की एक बच्ची की तस्वीर वायरल करने के मामले में इरफान अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। निचली अदालत ने इस मामले में संज्ञान लिया है और एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ ट्रायल चल रहा है। इरफान अंसारी ने मामला रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में इरफान अंसारी की याचिका खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गए थ...