सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। इन दिनों बरसात के नहीं होने का असर लोगों के सेहत पर पड़ने लगा है। लोगों की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने से वायरल फीवर, कोल्ड एंड कप, कमजोरी, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियां परेशान करने लगी हैं। बताया गया कि अस्पताल आने वाले सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर व कोल्ड एंड कफ से जुड़े हैं। इसके बाद करीब बीस फीसदी मरीज चर्म रोग से पीड़ित हैं। मिले एक आंकड़े के अनुसार सुबह के पहली पाली में सदर अस्पताल के सामान्य ओपीडी में इलाज के लिए कुल 177 मरीज पहुंचे थे। इनमें से 55 फीसदी मरीजों को वायरल फीवर, कोल्ड एंड कप जबकि 20 फीसदी को फंगल इन्फेक्शन जैसा लक्षण था। डॉक्टर इस तरह के मरीजों को देखकर सभी को बेहतर इलाज के साथ ही उचित परामर्श भी दे रहे थे। साफ-सफाई की कमी, बाहर का भोजन व मौसम में नमी बीमारी का कारण बताया गया कि इस ...