सीवान, मई 16 -- सीवान। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में हरदिया मोड़ स्थित इम्मानुएल मिशन हाई स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रौशन किया है। 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। गणित में 98, भौतिक विज्ञान में 97, जीव विज्ञान में 94, अंग्रेजी में 97 तथा अर्थशास्त्र में 93 अंक छात्रों ने अर्जित किए। इसी तरह 10वीं कक्षा के छात्रों ने विज्ञान में 99, गणित में 98, सामाजिक विज्ञान में 97, उर्दू में 96, हिंदी में 94 और अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय छात्रों में यश कुमार, प्रेरणा सिंह, आदर्श राज, महरीन फातिमा, प्रिंस कुमार, अब्दुल रहमान, खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी, सौरभ कुमार, शमा तरन्नुम, मंतशा इमाम, आलिया सुल्ताना, अलीशा नासिर एवं अमन ज...