जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर। मेसर्स एलिट फूड प्राइवेट लि. त्रिचूर और मेसर्स फिनो पेमेंट बैंक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए कल इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज कार्यालय, गोलमुरी में शिविर का आयोजन करेंगे। बैंक की ओर से कस्टमर रिलेशन ऑफिसर और टेरीटोरी सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। दूसरी ओर, एलिट फूड प्रोडक्शन हेल्पर, पैकिंग हेल्पर, हाउस कीपिंग हेल्पर्स और मैटेरियल हैंडलिंग हेल्पर्स की भर्ती करेगी। कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए रिक्ति है। स्त्री पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 18 से 40 और वेतन 18000 रुपये मिलेंगे। ओवरटाइम, अलावेंस, खाने और रहने की सुविधा, बोनस, पीएफ, ईएसआई की सुविधा भी मिलेगी। जॉब लोकेशन केरल के त्रिचुर व कोच्ची और तमिलनाडु के होसुर में है। फिनो पेमेंट बैंक नवी मुंबई की ओर से 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।...