देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद ओर से दसवीं व बारहवीं 2025 की कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा शनिवार को राजकीय इण्टर कालेज देवरिया में आयोजित हुई। जिसमें 1073 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। वहीं 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं का कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा शनिवार को दो पालियों में राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित हुआ। जिसमें में अलग- अलग विषयों में फेल हुए व छुटे हुए विषय का परीक्षा परीक्षार्थियों ने दिया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, प्रथम पाली हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इण्टर की परीक्षा हुई। परीक्षा में हाईस्कूल के 567 उपस्थित रहे, जबकि 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं इण्टर में 506 उपस्थित रहे, जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिले के सभी विद्यालयो...