प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 46360 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। हाईस्कूल में 20759 परीक्षार्थियों ने कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन किया है। इनमें मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 5283, बरेली 4142, प्रयागराज 2575, वाराणसी 6613 और गोरखपुर से 2146 आवेदन मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 5291, बरेली 3092, प्रयागराज 6978, वाराणसी 6973 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से 3167 आवेदन मिले हैं। हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भाग...