मऊ, जुलाई 6 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए तस्लीमुद्दीन इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यह परीक्षा 26 जुलाई को दो पालियों में होगी। पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को होनी थी। लेकिन सचिव के आदेश पर डीआईओएस ने परीक्षा से सम्बंधित तिथियों के संशोधन का आदेश को जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट की परीक्षा पूर्वाह्न 8.30 बजे से शुरु होकर 11.45 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। बताया कि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 244 है। और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ...