शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 'इम्पल्स 4.0' का भव्य समापन उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। एमबीबीएस बैच 2022 के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस आयोजन ने पूरे परिसर को ऊर्जा, कला और रचनात्मकता से भर दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी एकता सिंह के साथ उपस्थित रहे। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा उनकी पत्नी सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयास, अनुशासन और प्रस्तुति स्तर की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया तथा व्यस्त कार्यकाल ...