नई दिल्ली, जून 10 -- साल 2007 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'जब वी मेट' याद है? शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की जोड़ी, ट्रेन वाला पहला सीन, और रतलाम वाला मजेदार ट्रैक-फैंस को इस फिल्म की हर चीज बहुत पसंद है। लेकिन हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के एक सीन ने उन्हें जेल तक पहुंचा देने की नौबत ला दी थी। इम्तियाज अली ने द हॉलीवुड रिपोर्टर और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में एक सीन आता है जहां करीना और शाहिद गलती से रतलाम पहुंच जाते हैं और एक होटल में जाकर रुकती हैं। दर्शकों के लिए यह एक कॉमिक सीन था, लेकिन रतलाम के कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया था। उनका आरोप था कि इस सीन ने शहर की छवि को धूमिल किया है और रतलाम को रेड ला...