हापुड़, मई 21 -- गांव इम्टौरी में रैट फीवर के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में संक्रमित मरीजों को दवाईयां बांटी गई। साथ ही उनके आसपास के मरीजों को भी दवाईयां बांटी गई हैं। बता दें कि गत दिनों गांव इम्टौरी में एक मरीज को रैट फीवर की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद गांव में अन्य मरीजों की जांच के लिए सैंपलिंग हुई तो छह और मरीज भी रैट फीवर के पॉजिटिव निकल गए थे और जिले में रैट फीवर के कुल मरीजों की संख्या सात हो गई थी। इनमें एक ही परिवार के चार मरीज शामिल थे। गांव में रैट फीवर के सात पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए बीते शनिवार को स्वास्थ्य कैंप लगाया था। इनमें रैट फीवर की जांच के लिए 36 सैंपल भरें गए थे। उक्त सैंपल की जांच रिपोर्ट में सोमवार को छह...