गंगापार, अप्रैल 19 -- थाना बहरिया क्षेत्र के सेहुंआडीह गांव के मोहम्मदपुर मजरा में एक व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त गांव के एक युवक ने एक इमोजी भेजी तो उसी गांव के दूसरे युवक ने कमेंट में दूसरी इमोजी भेजी। जिस पर पहले युवक ने दूसरे युवक मोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर पटेल को गाली देते हुए पीटने लगा। जिस पर मोहित के पिता चन्द्रशेखर मौके पर आ गये तथा बीच-बचाव करने लगे तब तक युवक का भाई हाथ में डंडे लिए आया और मोहित तथा उसके पिता चन्द्रशेखर के सिर पर वार कर दिया। जिससे दोनों के सिर फट गए। यह देखकर गांव के लोग दौड़े और पिता पुत्र को बचाया। चन्द्रशेखर पटेल ने थाना बहरिया में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मैलहा भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...