जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष समारोह का समापन रविवार शाम धूमधाम से हुआ। सीतारामडेरा में तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन चर्च प्रांगण में आराधना और गीतों के बीच श्रद्धा और उल्लास का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के अध्यक्ष रौनक दास ने पवित्र बाइबल से पाठ के साथ की। पुरोहित एलियाजर टोप्पो ने परमेश्वर पिता से प्रार्थना कर अंतिम दिन के सत्र का आरंभ किया। इसके बाद चर्च के आराधना दल ने चांद सूरज की इबादत हम नहीं करते, जिंदा खुदा है हमारा और आज यीशु बुलाता है जैसे गीतों से परमेश्वर की स्तुति की। चर्च सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक समुयल महापात्र ने मुख्य अतिथि पास्टर सलीम खान (लुधियाना) और मुख्य आराधक पास्टर सन्नी विश्वास का स्वागत किया। पास्टर सन्नी विश्वास ने धन्यवाद यीशु तेरा धन्यवाद और गिन गिन के स्त...