जमशेदपुर, फरवरी 22 -- इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा इमैनुएल महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को भव्य तरीके से की गई। महोत्सव की शुरुआत झारखंड, ओडिशा, बंगाल एवं बिहार की मसीही महिलाओं के लिए तीन दिवसीय महिला सम्मेलन के साथ की गई। सुबह नौ बजे से दोपहर एक तक यह सम्मेलन चला, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। महिला सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च की महिला समिति की अध्यक्ष सुलेखा चौहान ने की। चर्च के आराधना दल ने मसीही गीतों से पूरे सम्मेलन को ईश्वरमय कर दिया। यहां मुख्य वक्ता पास्टर अजीत होरो एवं सिस्टर आराधना होरो का स्वागत महिला समिति के द्वारा किया गया। सम्मेलन में परमेश्वर के जीवित वचन को प्रचारित करते हुए सिस्टर आराधना होरो ने कहा कि महिलाओं को पिता पर...