जमशेदपुर, फरवरी 25 -- इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महिला सम्मेलन सह आत्मिक जागृति सभा इमैनुएल महोत्सव रविवार को सीतारामडेरा में संपन्न हो गया। महिला सम्मेलन के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे चर्च की रविवारीय आराधना के साथ हुई। इसकी अध्यक्षता चर्च के पास्टर रेव एलियार टोप्पो ने की। उपस्थित विश्वासियों को पवित्र बाइबल से मुख्य वक्ता पास्टर अजीत होरो ने नमक विषय पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सुबह 11:30 से महिला सम्मेलन का अंतिम सत्र शुरू हुआ। इसके तहत परमेश्वर के जीवित वचन को सिस्टर आराधना होरो ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रभु यीशु मसीह की सच्ची सेवा एक स्त्री ने की, उसी तरह आज प्रत्येक महिला को अपनी सर्वोच्च सेवा प्रभु यीशु मसीह के लिए करनी चाहिए। ताकि उनके जीवन, परिवार एवं समाज में ...