किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के कॉलेज रोड स्थित इमेनुअल मिशन स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पास्टर सुरेश दास की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। इस प्रार्थना में स्कूली बच्चे व चर्च कमिटि के लोग शामिल हुए। मौके पर पास्टर सुरेश दास ने कहा प्रभु यीशु मसीह प्रेम, दया, क्षमा व करूणा के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने घृणा पर प्रेम और हिंसा पर शांति एवं सद्भाव से विजय प्राप्त करने का संदेश दिया है। प्रभु यीशु ने सभी मानव जाति के प्रति प्रेम व स्नेह की भावना रखने का संदेश दिया है। क्रिसमस को लेकर प्रार्थना को भव्य रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगी दुधिया बल्व व गुब्बरे से सजा प्रार्थना घर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस म...