नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- साड़ी बेशक आप कितनी भी महंगी या डिजाइनर खरीद लें, लेकिन अगर ब्लाउज ठीक नहीं है, तो सारा लुक बेकार हो जाता है। इसलिए साड़ी के साथ सिर्फ कलर देखकर ही ब्लाउज मैच ना करें, बल्कि उसका डिजाइन और फिटिंग भी जरूर देखें। कोई ब्लाउज डिजाइन किसी और पर अच्छा लग रहा है, तो जरूरी नहीं कि आपके ऊपर भी लगेगा। दरअसल हम सभी का बॉडी टाइप अलग है, इसलिए बॉडी शेप के हिसाब से ब्लाउज पिक करना चाहिए। इससे आपकी बॉडी की ओवरऑल शेप भी अच्छी आती है और लुक भी निखर जाता है। इमेज कंसल्टेंट स्वाति झा ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि अपने लिए सही ब्लाउज लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है। आइए जानते हैं।हेवी बस्ट है तो ऐसे ब्लाउज चुनें स्वाति बताती हैं कि अगर आपका बस्ट साइज थोड़ा हैवी है, तो ब्लाउज के फ्रंट में हेवी एंब्रॉयडरी या वर्क अवॉइड करें। इससे ...