नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- फोटो का जमाना है! अगर आप अपनी सिंगल फोटो चाहती हैं। जिसमे आप स्मार्ट, एलिगेंट और क्लासी एक साथ नजर आएं तो बेहद सिंपल सा पोज भी ऐसा दिखा सकता है। दरअसल, सिंगल फोटो खिंचवाते वक्त काफी सारी लड़कियां कन्फ्यूज हो जाती है और अपना बेस्ट लुक नहीं दे पातीं। अगर आप फोटो खिंचवाते वक्त किसी क्लासी पोज की तलाश में हैं जो ट्रेंड में हो तो इमेज कोच कंसल्टेंट नेहा गुप्ता ने इस ट्रेंड को फॉलो करने की सलाह दी है। जिसे सेलिब्रेटीज भी फॉलो कर रही हैं।फोटो खिंचवाते वक्त हाथों का ये पोज है इन दिनों ट्रेंडी अगर आप हर वक्त ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं तो ये एडवाइज आपके काम आएगी। सिंगल पोज देने के लिए इन दिनों सेलिब्रेटीज रेड कार्पेट पर या फिर किसी कैजुअल आउटिंग में दोनों हाथों को एक दूसरे से सटाकर पोज दे रही हैं। बारीकी से जान लें हा...