नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का सबसे सरल और आसान तरीका है जींस के साथ बूट्स को पेयर करना। बूट्स केवल स्टाइल के लिए ही नहीं होते बल्कि ये पैरों को ठंड से भी बचाने में मदद करते हैं। तो अगर आप बूट खरीदने वाली हैं तो हमेशा अपने जींस के कलेक्शन को ध्यान में रखकर ही खरीदें। जिस तरह की जींस आप ज्यादा वियर करती हों। उसी डिजाइन के हिसाब से ही बूट्स की शॉपिंग करें। क्योंकि बूट्स को जींस के साथ पहनते समय भी डिजाइन का ध्यान रखना जरूरी होता है। नहीं तो स्टाइलिश दिखने की बजाय पूरा लुक आपकी हाइट को कट कर देगा और बूट्स पर पैसे खर्च करने के बाद भी स्टाइलिश और मनचाहा लुक नहीं मिल पाएगा। इमेज कोच इशिता सलूजा ने वीडियो शेयर कर बताया है कि जींस की डिजाइन के हिसाब से कौन सा बूट पहनना बेस्ट ऑप्शन होगा।स्किनी जींस विद हाई नी बूट्स अगर आपक...