नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अनारकली सूट एक टाइमलेस और एलिगेंट चॉइस हैं। ये देखने में बहुत रॉयल लगते हैं और डेली वियर हो या कोई स्पेशल ऑकेजन, हमेशा ही खास लगते हैं। लेकिन अगर फिगर थोड़ा हेवी हो, तो इन्हें स्टाइल करना जरा मुश्किल होता है। अनारकली सूट में चबी फिगर और भी ज्यादा हाइलाइट होता है और बॉटम एरिया भी ज्यादा वाइड लगने लगता है। ऐसे में चबी गर्ल्स अक्सर अनारकली पहनना अवॉइड करती हैं। जबकि आपको इन्हें अवॉइड करने की नहीं, बल्कि सही अनारकली लेने की जरूरत है। इमेज कोच स्वाति ने कुछ टिप्स बताई हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने लिए परफेक्ट अनारकली ले सकती हैं। इनमें आपका बॉडी फैट भी हाइलाइट नहीं होगा और फिगर भी बैलेंस दिखेगा।अनारकली लेते हुए ये बात जरूर ध्यान रखें इमेज कोच स्वाति बताती हैं कि अगर आपका टमी एरिया थोड़ा हेवी है और बॉटम वाइड है, तो...