दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली में आज फिर सुबह-सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार कुल 6 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस हरकत के पीछे Terrorizers111 और VİLE नाम के आतंकी समूह हैं। हालांकि परेशानी की कोई बात नहीं है और न ही कोई बम या कोई संदिग्ध वस्तु अभी मिली है। धमकी भेजने वाले ग्रुप ने कहा कि हम न माफ करते हैं और न ही भूलते हैं। हमें पता है कि आप लोग कहां रहते हैं।धमकी भरे मेल में क्या लिखा है? टेररराइजर्स111 औक वील नामक इस ग्रुप ने धमकी भरे मेल में लिखा कि हम Terrorizers111 और VİLE समूह हैं। हमने आपकी पूरी इमारत और हर प्रमुख वार्ड, पाइप बम, रासायनिक उपकरण, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, मैटरनिटी वार्ड, आपातकालीन निकास और प्रशासनिक कार्यालयों में बम लगा दिए हैं, जो सब कुछ नष्ट करने के लिए तैयार हैं। हमने आपके सभी आईटी सिस्टम क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.