लखनऊ, अगस्त 4 -- चौक क्षेत्र में अली कॉलोनी स्थित मंजू टंडन ढाल के पास एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर गाय चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने गाय को उतारन की कोशिश की, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो क्षेत्रीय पार्षद गुलशन अब्बास रिजवी को सूचना दी। पार्षद की सूचना पर नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा कैटल कैचिंग दस्त के साथ मौके पर पहुंचे और गाय का सुरक्षित रेस्क्यू कराया। चौथी मंजिल पर एक भारी-भरकम गाय को देखकर लोग इस बात से भयभीत थे कि गाय कहीं फिसलकर गिर न जाए, जिससे उसके साथ ही नीचे मौजूद लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। नगर निगम की विशेष कैटल कैचिंग टीम सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर गाय को सुरक्षित नीचे उतारा। टीम ने यह तय किया कि गाय को न चोट पहुंचे और न ही क्षेत्र में अफरा-तफरी फैले। बचाव के बाद गाय को नगर न...