नोएडा, मई 31 -- नोएडा, संवाददाता। गर्मी के दिनों में आग की घटनाओं के बाद जल्द बुझाने के उदेश्य से अग्निशमन विभाग ने विशेष तैयारी की है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-49 व एनएसईजेड में अस्थाई तौर पर फायर टेंडर और अग्निशमन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अग्निशमन विभाग की टीम आग की घटनाओं से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है। गर्मी के मौसम में अग्निशमन विभाग अग्नि दुर्घटनाओं पर रेस्पांस टाइम कम करने के उद्देश्य से फायर स्टेशनों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अग्निशमन वाहनों की गाडिय़ां लगाई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में बहुमंजिला भवनों में घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं पर शीघ्रता से कार्य करने के उद्देश्य से गौर सिटी में भी एक फायर टेंडर अस्थाई रूप से तैनात किया गया है। एनएसईजेड में बड़ी बड़ी कंपनियों की अग्नि सुरक्...