अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- सैदापुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के हजपुरा गांव में गुरुवार को 37वें दौर का वार्षिक अमारी का जुलूस शानों शौकत के साथ निकला। अंजुमन असगरिया के तत्वावधान में मातमी सदाओं के बीच अलम, ताबूत और अमारी के साथ निकले जुलूस में अंजुमन के सदस्यों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी की। जुलूस के बीच में उलेमाओं ने विस्तार से कर्बला के शहीदों पर प्रकाश डाला। नकवी कमेटी के तत्वावधान में जुलूसे अमारी के शुरुआती दौर में मोहम्मद हाशिम (मद्दन) के आवास पर 18 शबीह ए रहवार की जियारत जीशान अली निजामाबादी एवं जुहैर सुल्तानपुरी ने सामूहिक रूप से कराई, जिसमें भारी संख्या में मोमनीन मौजूद रहे। दौराने जुलूस मौलाना सैयद मोहम्मद मेंहदी आजमगढ़ ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी हमें कभी किसी बेगुनाह का खून न बहाने एवं वादा करके हमेशा उसे...