चंदौली, फरवरी 3 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुलहीपुर में रविवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे और कर्बला के शहीद इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर शिया बस्ती में आयोजन किया गया। सिपाही हुसैनी फाउंडेशन जाफरी स्ट्रीट दुलहीपुर में जश्न का आयोजन किया गया। इस जश्न में सभी वर्गों और सम्प्रदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जीटी रोड पर जहां राहगीरों में फल बांटा गया। वहीं, पूरे गांव में जश्ने शहंशाहे कर्बला का जुलूस निकाला गया। जो कर्बला में जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता नीमा डॉ ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इमाम हुसैन जब कर्बला गए थे तो अपने साथ 72 लोगों को ले के गए थे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा कि इमाम हुसैन सच्चाई और अमन का पैगाम देने वाले थे। इमाम हुसैन के रस्ते पर ही चलकर आज समाज में शांति कायम की जा सकती है। समाजसेव...