मेरठ, फरवरी 3 -- मेरठ। हजरत इमाम हुसैन के यौमे विलादत पर जै़दी फार्म, शास्त्री नगर, लोहिया नगर सहित शहर में जश्न का माहौल रहा। इमामबारगाह और अज़ाखानों को रंगीन लाइटों से सजाया गया। हुसैनी अकीदतमंदों ने शमा रोशन कर चरागां किया। रामबाग कालोनी में सैयद बाकिर जैदी सेवानिवृत्त सहायक कमिश्नर, डॉ. रेहान जै़दी सर्जन एवं सगीर जै़दी, सुहेल जै़दी की जानिब से सबील लगाई गई। अली हैदर रिज़वी ने कहा कि मुस्लिमों ने महाकुंभ प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं के लिए मस्जिदों, इमामबारगाहों, मदरसों और अपने घरों के दरवाजे खोल दिए। मौलाना राशिद अली, हाजी खुर्शीद जै़दी, दिलबर जै़दी, हाजी अमीर अहमद, हैदर अब्बास रिज़वी ने तकरीर में हुसैनियत का पैगाम दिया। सेक्टर 4 शास्त्रीनगर शाह जलाल हाल और कर्बला जैदी सोसायटी में आयोजित महफिल आयोजित हुई। शहर घंटाघर स्थित अजाखाना शाहे कर...