गाजीपुर, फरवरी 2 -- गाजीपुर। मानवता के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर दो फरवरी को हयात फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में शहर के मिश्रबाजार स्थित छोटा इमामबाड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें लगभग 72 लोग महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित ब्लड बैंक में अपना ब्लड देंगे। यह कार्यक्रम दिन में दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। दान किये गये ब्लड को राजकीय ब्लड बैंक गाजीपुर में एकत्रित किया जायेगा, ताकि जरूरतमंदों व गरीब मरीजों की जान बचाई जा सके। यह जानकारी हयात फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव साकिब आब्दी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...