अमरोहा, फरवरी 3 -- नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की यौमे विलादत पर अमरोहा शहर में जगह-जगह जश्न मनाया गया। इमामबाड़ों से लेकर घरों तक सजाई गईं महफिलों से हर तरफ खुशियां छाई रहीं। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने चौराहों पर स्टॉल लगाकर मिठाई वितरित करते हुए लोगों को इमाम हुसैन की यौमे विलादत की मुबारकबाद दी। रविवार को अंजुमने रजाकाराने हुसैनी के संयोजन में कोट चौराहे पर कैंप का आयोजन किया गया। सुबह से शुरू हुआ राहगीरों को मिठाई वितरित करने का सिलसिला दोपहर तक चला। कैंप में पहुंचे इमाम जुमा-वल-जमात मौलाना डा.सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी ने कहा कि इमाम हुसैन जो नवासा-ए-रसूल और हजरत अली के लख्ते जिगर बेटे हैं। कर्बला में उन्होंने अपनी शहादत देकर इस्लाम को जिंदा किया। इमाम हुसैन ने हमेशा दुनिया को पैगाम दिया कि जुल्म के आगे कभी सिर न...