अमरोहा, जुलाई 4 -- इमाम हुसैन की शहादत पर सात मोहर्रम पर नगर में जुलूस निकाला गया। अंजुमन दस्ता-ए अब्बासिया के नौहेखान मोहम्मद हैदर, सरकार हैदर व मोहम्मद फरहान ने नोहाख्वानी की गई। जिसे सुनकर अजादारों की आंखे नम हो गईं। मोहल्ला कटरा से शुरू हुआ जुलूस पुरानी स्टेट बैंक, अग्रसेन बाजार, हरदेव बाजार, सुभाष नगर, गांधी नगर, होली पार्क होता हुआ कर्बला पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान फहीम साबरी, ताज अहमद, अकबर हुसैन, फिरोज मंसूरी, अरशद, इंतजार अहमद, कलवा अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...