चंदौली, अगस्त 25 -- चंदौली/नियामताबाद। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन और करबला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए शनिवार को मखदुमाबाद लौंदा गांव में अंजुमन जव्वादिया की ओर से 200वां मुहर्ररम का पचासा आयोजित किया गया। इस दौरान इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया गया। इसमें चंदौली समेत बनारस, मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों और अंजुमनों ने शिरकत किया। साथ ही इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। वहीं अंजुमनों के दस्तों ने पूरी रात मातमजनी और आग के मातम के जरिए इमाम हुसैन का पुरसा पेश किया। इसके अलावा अलम का जुलूस निकाला गया और जंजीरी मातम किया गया। मुखदुमाबाद लौंदा गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी शोहदाए करबला की याद में अंजुमन जौव्वादिया ने 200वां पचासा मनाया। शनिव...